NEWSPR DESK PATNA- पटना-फतुहा स्टेट हाईवे को जल्द ही नए सिरे से विकसित किया जा रहा है। फतुहा और बख्तियारपुर बाजारों में बढ़ते ट्रैफिक दबाव को कम करने के लिए एलिवेटेड फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है। इस परियोजना के पूरा होने के बाद फतुहा बाजार में लगने वाले जाम की समस्या से राहत मिलेगी। ओल्ड एनएच-30, जिसे अब स्टेट हाईवे-106 के रूप में जाना जाता है, पर 2.4 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड फ्लाईओवर बनाया जा रहा है। यह फ्लाईओवर महारानी चौक से लेकर फैक्ट्री मोड़ तक फैला होगा। पहले यह मार्ग एनएच-30 का हिस्सा था, लेकिन नए वैकल्पिक रूट के निर्माण के बाद इसे स्टेट हाईवे का दर्जा दे दिया गया।
नया नेशनल हाईवे टोल प्लाजा के बाद दीदारगंज से पहले दक्षिण की ओर मुड़कर फतुहा के पास निकलता है। इस वजह से पटना-बख्तियारपुर सड़क का पुराना हिस्सा अब स्टेट हाईवे बन गया है, जिससे क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। बता दें, 2.4 किलोमीटर लंबा एक एलिवेटेड फ्लाईओवर के लिए पथ निर्माण विभाग की तरफ से स्वीकृति मिल चुकी है। यह फ्लाईओवर दीदारगंज से बख्तियारपुर होते हुए करजान तक एसएच के विस्तारीकरण की योजना का एक अहम हिस्सा है। बख्तियारपुर बाजार क्षेत्र की घनी आबादी को ध्यान में रखते हुए लगभग 2.94 किलोमीटर लंबा एक एलिवेटेड बाईपास बनाने का प्रस्ताव भी रखा गया है, जो रवाईच ठाकुरबाड़ी, प्रखंड कार्यालय, पुरानी बाजार, थाना मोड़ और हकीकतपुर से होते हुए जाएगा।
सोमवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने 2025-26 का बजट पेश किया, जिसमें पथ निर्माण विभाग के लिए 17,908 करोड़ रुपये आवंटित किए गए। इस राशि से नए बाईपास, पुल, सड़कों और अन्य बुनियादी ढांचों का निर्माण किया जाएगा। चुनावी वर्ष में घोषित इस बजट से राज्य में सड़क नेटवर्क के विस्तार को बढ़ावा मिलेगा, जिससे कनेक्टिविटी में उल्लेखनीय सुधार होगा। बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि बेहतर कनेक्टिविटी राज्य के विकास को नई गति देगी। बिहार सरकार ने इस वर्ष कुल 3.17 लाख करोड़ रुपये का बजट प्रस्तुत किया है, जो पिछले साल की तुलना में 38 हजार करोड़ रुपये अधिक है।