कटिहार में ई रिक्शा चोरी के आरोप में चोर की पिटाई,चोरी की गई तार भी बरामद

Jyoti Sinha

कटिहार नगर थाना क्षेत्र के महमूद चौक पर ईरिक्शा चोरी करने के आरोप में लोगो ने चोर को हाथ बांधकर फैसला ऑन द स्पॉट करते हुए जमकर पिटाई कर दी,घटना के समय बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई। मामले के बारे में बताया जाता है की जाफरगंज निवासी चोरी के आरोप में पकड़े गए आजाद ने बताया है की वो सड़क किनारे खड़ा था तभी पहले से ही चोरी के आरोप में संलिप्त रहा दुखवा और आसिफ आए और मेरे साथ बातचीत करने लगे इसी दौरान लोगो ने मुझे पकड़ लिया और वो दोनो भाग निकले ,लोगो का कहना है की तुम भी चोरी के साथ मिले हुए हो जिसके बाद उसे बांधा गया और पिटाई कर दी गई।

मौके पर ई रिक्शा चालक महमूद चौक निवासी रज्जाक ने बताया कि उसका ई _रिक्शा इन्ही लोगो ने कल चोरी किया था जिसे काफी खोजबीन के बाद बड़ी बथनाहा मनसाही में बरामद किया गया। पकड़े गए युवक के पास से चोरी की गई तार भी बरामद हुई है। घटना के बाद लोगो ने काफी आक्रोश है। बताया जाता है की मामले में आपसी समझौता किया जा रहा है। लेकिन चोरी की घटना से इलाके के लोग परेशान है।

Share This Article