पटना के रामकृष्णा नगर में चोरों की बल्ले-बल्ले, एक के बाद एक कई चोरी की वारदात, बेफ्रिक हैं थानेदार, जानें इस बार क्या हुआ

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना के राम कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में चोरी की घटना मानो इन दिनों आम हो गई है. चोरी की घटना की बात करें तो महीने में कोई भी ऐसा दिन नहीं बचा होगा जिस दिन चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम नहीं दिया होगा। इसी का ताजा उदाहरण आज एक टाइल्स गोदाम में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया और आराम से निकल गया।

लगातार चोरी की घटना से पुलिस पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। आखिर पुलिस की गश्ति के बावजूद चोरी कैसे हो रही है, थानेदार क्या कर रहे हैं। कई ऐसे सवाल और भी हैं जो स्थानीय थाना पुलिस से पुछा जाना चाहिए। ओम सिरेमिक में हुई इस चोरी की घटना से इलाके के दुकानदारों में दहशत का माहौल है। यहां 2 से अधिक की संख्या में चोरों ने पहले दीवाल के वेंटिलेटर को तोड़ा और फिर वेंटिलेटर के माध्यम से घुस कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। चोरों ने टाइल्स गोडाउन से 2 लैपटॉप और 5 हजार रुपये सहित कई समान चुरा लिया।

लगातार हो रही घटना से जहाँ थाना क्षेत्र के लोगो मे डर कायम है. तो वही व्यापारी वर्ग के लोगो मे भी दहसत का माहौल बना है। व्यापारी वर्ग बताते है कि इस घटना से पहले भी यही से चोरो ने पहले मोबाइल चुरा लिया। हाल ही में दो टाइल्स दुकान जगनपुरा में मारुति और निलकंठ दुकान में चोरो ने चोरी करके पैसा समान DVR सहित लेकर चले गए. सवाल यह उठता है कि ऐसे थानेदार और पुलिसकर्मी पर कार्रवाई क्यों नहीं।

Share This Article