भारी मात्रा में नकली शराब के उपकरण साथ तीन गिरफ्तार, SSP और DSP के नेतृत्व में कार्रवाई

Patna Desk

 

NEWSPR डेस्क। भागलपुर में भारी मात्रा में अवैध नकली शराब के उपकरण सहित तीन कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है। एसएसपी बाबू राम और डीएसपी डॉ.गौरव कुमार के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर बांका क्षेत्र के तैतरीय गांव एंव अमरपुर में छापेमारी की गई। वहीं इस मामले में डीएसपी डॉ. गौरव कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि गुप्त सूचना के आधार पर अभियुक्त प्रकाश मंडल, पिता स्वर्गिय रतन लाल मंडल, साकिन दासपुर थाना सजोर को 750ml की 3 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्त प्रकाश मंडल ने बताया कि शराब को बलराम मंडल पिता सीताराम मंडल साकिन तेतरिया थाना सजोर के पास बेचा जाता है। अपराधी प्रकाश मंडल के बयान के आधार एवं निशानदेही पर बलराम मंडल के घर पर टीम गठित कर छापेमारी की गई। जहां से 375 एमएल का कुल 16 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया। इतनी बड़ी मात्रा में शराब की खेप बरामद होने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बलराम मंडल, अशोक प्रसाद सिंह को गिरफ्तार किया गया।

बलराम मंडल के बयान एवं निशानदेही पर तकनीकी अनुसंधान की सहायता से सघन छापेमारी  करते हुए झारखंड के गोड्डा जिला अंतर्गत पोरयाहाट के थानाध्यक्ष के सहयोग से नवीन मंडल बैजु मंडल साकिन के मकान से भारी मात्रा में विदेशी शराब और नकली शराब बनाने का उपकरण को बरामद किया गया। गिरफ्तार अभीयुक्त पहला बलराम मंडल तैतरीय सजौर भागलपुर, दूसरा सन्नी.कुमार यादव पिता फुचो यादव, सुजीत कुमार दास पिता अनिल दास साकिन अमरपुर बांका का रहनेवाला हैं। इसके पास से बरामद सामाग्री पहला इंपिरियल ब्लू व्हीस्की 375एम एल का तीन बोतल, दूसरा विदेशी शराब बनाने वाला विदेशी शराब बनाने के उपयोग में लाए जाने वाला काला रंग का तरल पदार्थ 1 लीटर प्लास्टिक के बोतल में करीब 250ml तीसरा विदेशी शराब बनाने और रखने वाला रॉयल इनफील्ड लिखा हुआ शिशा का कुल 40 बोतल 1 बोतल 375ml का जब्त किया गया है। साथ ही विदेशी शराब बनाकर रखने वाला रॉयल स्टेज लिखा हुआ शीशा का कुल 5 बोतल 180ml का संग्राम क्वालिटी लिखा हुआ शिशा का कुल चार बोतल 375ml  मिला। वहीं विदेशी शराब बनाकर रखने वाला संग्राम क्वालिटी लिखा हुआ शीशा कुल 110 बोतल 180ml का, इंपिरियल ब्लू विदेशी शराब 180ml का 40 पीस संग्राम लिखा हुआ कत्थई रंग का 375 रॉयल स्टेज विदेशी शराब की बोतल में लगने वाला सीन सहित ढक्कन 70 पीस, 775 एमएम रॉयल स्टेज विदेशी शराब के बोतल में लगने वाला सील सहित ढक्कन 15 पीस, सिल्वर रंग का 375 मेक डबल शराब का विदेशी शराब के बोतल में लगने वाला सील से ढक्कन 140 पीस, हरा रंग का प्लास्टिक की खाली बोतल बरामद किया गया है। इस छापेमारी अभीयान में पुलिस विभाग के सजौर थानाध्यक्ष महाश्वेता सिन्हा, गोराडीह थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार, करेली थानाध्यक्ष रमेश कुमार, जगदीशपुर थानाध्यक्ष श्रीकांत चौहान तकनीकी शाखा भागलपुर के बच्चन कुमार सजौर थाना दयानंद कुमार राजीव कुमार जयप्रकाश कुमार सहित इत्यादि पुलिसकर्मी मौजूद थे।

 

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह, भागलपुर

 

Share This Article