भागलपुर नवगछिया नरायनपूर के जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा चौक के पास मोटरसाइकिल दुर्घटना में तीन व्यक्ति जख्मी हुआ बड़ी खंजरपुर निवासी 40 वर्ष का विनोद सिंह अपने भाई सुबोध सिंह के साथ बस से नगरपारा नवोदय विद्यालय चौक पहुंचा विनोद सिंह नगरपारा गांव में अपनी पुत्री की रिश्तेदारी तय करने के लिए जा रहा था बस से उतरकर वह नवोदय विद्यालय की तरफ जाने के लिए एनएच 31 पर जैसे ही पहुंचा तभी तेज रफ्तार से मोटरसाइकिल ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।इसमें सुबोध सिंह को चोट लगी।
खगड़िया जिला अंतर्गत गोगरी निवासी 22 वर्षीय पीयूष कुमार और 23 वर्ष का सुमन कुमार मोटरसाइकिल पर था वह खरीक से गोगरी घर शादी में शामिल होने के लिए जा रहा था जख्मी विनोद ने बताया कि मोटरसाइकिल की रफ्तार तेज था जिसके कारण दुर्घटना हुआ सूचना मिलने पर डायल 112 की पुलिस वहां पहुंची और तीनों जख्मी का प्राथमिक उपचार पीएचसी नारायणपुर में करवाया विनोद सिंह का दाहिना पैर पूरी तरह से कट कर लटक रहा था इसलिए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया मोटरसाइकिल सवार दोनों चोटिल युवक का पीएचसी नारायणपुर में इलाज किया गया.