NEWSPR DESK PATNA- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर आज गांधी घाट पर राजकीय समारोह का आयोजन किया गया।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें श्रद्धांजलि दी।इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, मंत्री अशोक कुमार चौधरी समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
इस अवसर पर देश के शहीदों को भी श्रद्धांजलि दी गई और उनकी स्मृति में 2 मिनट का मौन रखा गया। विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, मंत्री अशोक कुमार चौधरी समेत कई गणमान्य व्यक्तियों ने भी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी और उनके विचारों को याद किया।
बता दें कि गांधी घाट पर आयोजित पुण्यतिथि समारोह में महात्मा गांधी के जीवन और उनके विचारों पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।