NEWSPR DESK PATNA- आज का पंचांग, 1 मार्च 2025: आज त्रिपुष्कर योग में फुलेरा दूज है. आज फाल्गुन शुक्ल द्वितीया तिथि, पूर्व भाद्रपद नक्षत्र, साध्य योग, बालव करण, पूर्व का दिशाशूल और मीन राशि का चंद्रमा है. फुलेरा दूज के अवसर पर ब्रज क्षेत्र में फूलों की होली खेली जाती है. इस दिन राधारानी भगवान श्रीकृष्ण के साथ फूलों की होली खेलती हैं.
इस अवसर पर मंदिरों में राधारानी और श्रीकृष्ण जी पर फूल बरसाते हैं. उनको माखन और मिश्री के विशेभ भोग लगाते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन भगवान श्रीकृष्ण ने फूलों की होली खेली थी. फुलेरा दूज को अबूझ मुहूर्त होता है, ऐसे में कोई भी शुभ काम यानि विवाह, सगाई आदि के लिए पंचांग देखने की जरूरत नहीं होती है. इस दिन आप कोई भी शुभ कार्य कर सकते हैं.
आज फुलेरा दूज के साथ शनिवार व्रत भी है. इस दिन शनि देव की पूजा विधि विधान से करते हैं और शनिवार की व्रत कथा सुनते हैं. साढ़ेसाती और ढैय्या के दुष्प्रभावों से बचने के लिए छाया दान करते हैं और शमी के पेड़ की पूजा करते हैं. शमी शनि महाराज का प्रिय पेड़ है. आज आप काले या नीले रंग का कपड़ा पहनें. गरीबों और जरूरतमंद लोगों की मदद करेंमरीजों को दवाएं दान करें और उनको आर्थिक सहयोग करें.
काले वस्त्र, कंबल, छाता, जूते, चप्पल, लोहा, स्टील के बर्तन आदि का दान करें. शनि देव की कृपा पाने के लिए झूठ, चोरी, लालच, जुआ, शराब आदि जैसी बुराइयों से दूर रहें. आइए पंचांग से जानते हैं आज के शुभ मुहूर्त, योग, चौघड़िया समय, सूर्योदय, चंद्रोदय, राहुकाल, दिशाशूल आदि.