सड़क हादसे में ट्रैक्टर चालक की घटनास्थल पर ही मौत, अन्य वाहन को बचाने के चक्कर में खाई में गिरी ट्रैक्टर

Patna Desk

भागलपुर में सड़क हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा, फिर एक सड़क हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई है, ताजा मामला भागलपुर नवगछिया के रंगरा थाना अंतर्गत डुमरिया पुल के पास का है, जहां तेज रफ्तार से आ रही ट्रैक्टर अनियंत्रित हुई और वह दुर्घटनाग्रस्त हो गई, ट्रैक्टर के सामने एक अन्य वाहन आ रहा था जिसे बचाने के क्रम में यह घटना हुई और ट्रैक्टर सीधे खाई में जा गिरा, जिससे चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, ट्रैक्टर चालक की पहचान गोपालपुर थाना अंतर्गत कालूचक का रहने वाला संजय दास के रूप में हुई है,चालक संजय दास नवगछिया डुमरिया चपरघट पंचायत के पूर्व प्रखंड प्रमुख व वर्तमान मुखिया मनकेश्वर सिंह उर्फ मंटू सिंह का गाड़ी चलाया करता था, मुखिया मनकेश्वर सिंह की गाड़ी उसके दूसरे भाई ललन भी चलाया करते हैं.

संजय दास अपने ट्रैक्टर में सरिया लोड कर के चपरघट गांव अनलोड करने जा रहा था इसी क्रम में यह घटना घटित हुई है ट्रैक्टर बड़ी खाई में जागीर और चालक की मौत हुई, वही प्रत्यक्ष दर्शनों ने बताया कि जब यह दुर्घटना हुई तो लोग सेल्फी लेने में मशगुल थे कोई भी उनकी सहायता करने नहीं आया, फिर धीरे-धीरे लोग उनके पास सटे तबतक दुर्घटना में वाहन चालक की मौत हो चुकी थी कुछ देर तड़पता रहा फिर वहीं पर दम तोड़ दिया ,कुछ देर बाद परिजनों को जैसे ही पता चला वह घटनास्थल पर पहुंचे , वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है संजय दास शादीशुदा था अपने पीछे पत्नी और बच्चों को छोड़कर चले गए चालक की शादी 3 साल पहले हुई थी वहीं घटनास्थल पर देखते ही देखते भीड़ लग गई, वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, नवगछिया पुलिस व 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Share This Article