औरंगाबाद में खेलने के दौरान एक मासुम बच्ची की चापाकल के घर रखें एक बाल्टी में डुबने जाने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई है घटना माली थाना क्षेत्र के बसउरा गांव की है मृतक बच्ची की पहचान उसी गांव निवासी वकील यादव की पुत्री साक्षी कुमारी के रूप में की गई है मृतक मासूम बच्ची के परिजनों ने बताया कि घर में बच्ची खेल रही थी तभी खेलने के दौरान चापाकल के घर में रखें एक बाल्टी मे डुब गई .
जिसके बाद बच्ची हालात बिगड़ते देख परिजनों ने मासूम बच्ची की इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया लेकिन इलाज के दौरान बच्चों की मौत हो गई मौत की खबर सुनते ही परिजनों चित्रकार सी मंच गई तथा गांव में मातमी सन्नाटा छा गया इतना ही नहीं मासूम बच्ची की मौत पर इलाज कराने आए सदर अस्पताल में मरीज को भी आंखों में आंसू आ गई इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आगे कार्रवाई में जुट गई है.