इलेक्शन ड्यूटी से लौटते समय दर्दनाक हादसा: ट्रेन की चपेट में आने से शिक्षक की मौ/त, बांका में सड़क दुर्घटना में दो मजदूरों की जान गई

Jyoti Sinha

बिहार में दो अलग-अलग हादसों से शुक्रवार को दुखद खबरें सामने आईं। समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड पर चुनावी ड्यूटी से लौट रहे एक शिक्षक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई, जबकि बांका जिले में सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गई।


ट्रेन हादसे में शिक्षक की मौत

पहली घटना समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड की है, जहां सिंघिया घाट रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से 55 वर्षीय शिक्षक रामसेवक बैठा की मौत हो गई। मृतक हसनपुर थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव के निवासी थे और हसनपुर बड़गांव मध्य विद्यालय में पदस्थापित थे।

जानकारी के अनुसार, शिक्षक की चुनावी ड्यूटी मोहिउद्दीन नगर विधानसभा क्षेत्र में लगी थी। मतदान समाप्त होने के बाद गुरुवार रात उन्होंने ईवीएम जमा की और फिर अपने एक परिचित के घर रुके। रात में वे सिंघिया घाट स्टेशन से हसनपुर लौटने के लिए ट्रेन पकड़ने जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने मृतक के पास मिले चुनावी परिचय पत्र के आधार पर उनकी पहचान की और परिजनों को सूचना दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


बांका में सड़क दुर्घटना, दो की मौत

दूसरी घटना बांका जिले के पंजवारा थाना क्षेत्र की है, जहां धोरैया-पंजवारा मुख्य मार्ग पर एक पिकअप वाहन ने दो मजदूरों को टक्कर मार दी। हादसे में रामकोल गांव के रहने वाले संतोष यादव और सोनू कुमार यादव की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना गुरुवार देर शाम की बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है।

Share This Article