NEWSPR डेस्क। भागलपुर के तातारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामसर मोहल्ले में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 20 वर्षीय युवक प्रिंस कुमार ने घर में फंदे से लटककर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। इस घटना से पूरे इलाके में शोक और सन्नाटा पसरा हुआ है।
मृतक के बड़े भाई सोनू ने बताया कि परिवार के सभी सदस्य बुआ के श्राद्ध कर्म में शामिल होने गए हुए थे और प्रिंस घर में अकेला था। जब सोनू अपने छोटे भाई को खोजते हुए घर पहुंचा, तो उसने देखा कि प्रिंस गमछे के सहारे पंखे से झूल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में परिजनों को सूचना दी गई। परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और प्रिंस को फंदे से उतारकर तुरंत भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पर तातारपुर थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची और आवश्यक जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है और आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। फिलहाल आत्महत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। इस घटना के बाद से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे मोहल्ले में मातम का माहौल बना हुआ है।