राजगीर कुंड स्नान के लिए बाबा बैद्यनाथ धाम से लौट रहे कांवरियों का जत्था सोमवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। श्रद्धालुओं से भरी एक बस शेखपुरा जिले के बगहिया गांव के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई, जिससे बस में सवार 40 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए।यातायात थाना प्रभारी एसके शाह ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब एक पिकअप वैन ने ओवरटेक करने की कोशिश की। इसी दौरान बस का ड्राइवर संतुलन खो बैठा और बस सीधा पेड़ से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही कुसुंभा थाना पुलिस, डायल 112, ट्रैफिक पुलिस और आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और तत्काल राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया। घायलों को फौरन शेखपुरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पहुंचते ही अफरा-तफरी का माहौल बन गया।अस्पताल प्रबंधक धीरज कुमार ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए लू वार्ड, वृद्धा वार्ड और बड़े वार्डों को तुरंत खोलने का निर्देश दिया और सभी घायलों का इलाज शुरू करवाया।घायलों में गोपालगंज जिले के माझागढ़ थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया और शेख परसा गांव के कई लोग शामिल हैं। प्रमुख रूप से जिन श्रद्धालुओं को चोटें आई हैं उनमें लाल नारायण साह, इंद्र कुमार पासवान, धर्मजीत साहू, विक्रम प्रसाद, सोमनाथ यादव, संतोष श्रीवास्तव, रंजीत, अर्जुन प्रसाद, भारत प्रसाद, जयराम यादव, मिथिलेश कुमार, उपेंद्र प्रसाद, सुनील कुशवाहा और म्यूजिक कुमार का नाम शामिल है।अस्पताल प्रबंधन के अनुसार सभी घायलों का इलाज जारी है और राहत की बात यह है कि फिलहाल किसी की हालत गंभीर नहीं है।