कटिहार: झारखंड से आ रहा मालवाहक जहाज गंगा में डगमगाया, 11 ट्रक डूबे, कई लोग लापता

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। झारखंड के साहिबगंज और बिहार के कटिहार के मनिहारी घाट के बीच गंगा नदी में एक मालवाहक जहाज अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें 18 ट्रक लदी हुई थी। साहिबगंज के गरम घाट से मनिहारी कुटी घाट आने के क्रम में 11 ट्रक गंगा नदी में गिरकर समा गई। जबकि बाकी बचे ट्रक को लेकर जहाज फिर गरम घाट साहिबगंज की ओर रवाना हो गई। जहाज पर लगभग 17 स्टोन लोड ट्रकों के होने की बात बताई जा रही है। इसके साथ ही सभी ट्रकों के ड्राइवर और हेल्पर भी इसमें सवार थे।

हादसे में जहाज के चालक दल के सदस्यों और ट्रकों के ड्राइवर-खलासी के डूबने की आशंका है। गंगा में जहाज के डूबने की सूचना मिलने के बाद साहिबगंज प्रशासनिक बचाव एवं राहत कार्य के लिए सक्रिय है। वहीं मनिहारी प्रशासन भी मनिहारी घाट पर देर रात से ही विधि व्यवस्था में लगी हुई है। इस बाबत कटिहार जिला प्रशासन का कहना है की घटना झारखंड साहिबगंज जिला की है।

कटिहार से सुमन शर्मा की रिपोर्ट

Share This Article