शौच के लिए खेत मे गए थे दो बच्चे, पानी छूते ही लगा करंट, मौत

Patna Desk

NEWSPR DESK-इस वक्त की बड़ी खबर नालंदा जिले से आ रही है जहां नालंदा थाना क्षेत्र इलाके के टिकुलीनगर गांव में करंट की चपेट में आने से दो बच्चों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव मे चीख पुकार मच गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सूरज कुमार और गुलशन कुमार शौच के लिए टिकुलीनगर गांव के पास खंधा में गए थे। मृतक के परजनों ने बताया कि किसानों के द्वारा पटवन के लिए बिजली की तार खेतों की तरफ ले गए थे।

यही बिजली की तार पूर्व से खंधा में गिरा हुआ था। शौच के बाद जैसे ही दोनों बच्चे पानी छूने के लिए खंधा के पास गए दोनों बच्चे बिजली की चपेट में आ गए। जिससे दोनों बच्चों की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ अस्पताल भेज दिया है।

Share This Article