छपरा में जहरीली शराब पीने से दो की मौत, दस से अधिक लोगों की आंखों की रोशनी गई

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। छपरा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ मकेर थाना क्षेत्र के भाथा धानुक टोली की है. जहाँ भेल्दी में संदिग्ध परिस्थिति में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं दस से अधिक लोगों की आंखों की रोशनी पर असर पड़ा। दोनों लोगों की मौत के पीछे शराब पीने का मामला सामने आ रहा है। घटना की सूचना मिलते ही गांव में स्वास्थ्य विभाग के टीम पहुंच गई है और गांव से प्रभावित लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है। पीड़ित लोगों की आंख की रोशनी कम हो गई है।

अस्पताल में आये कई लोगो ने बताया की गांव में पूजा थी और इसी दौरान शराब लाकर कई लोगों ने सेवन किया था। जिसमें अधिकांश लोगों की तबीयत बिगड़ गई है और दो लोगों की मौत हो गई है। वही अस्पताल में पुलिस भी पहुँच गयी और पीडित कई लोगों से पुछताछ की है। हालाँकि अभी तक इस मामले को लेकर अभी तक किसी अधिकारी की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। फ़िलहाल इस घटना के बाद पुलिस और स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। हालांकि जिला प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

 

Share This Article