नालंदा में भूमि विवाद को लेकर दो गुटों में मारपीट, हुई गोलीबारी, फायरिंग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। नालंदा में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हैं इसकी बानगी आप इस वायरल वीडियो से लगा सकते हैं. ताज़ा मामला नगरनौसा थाना क्षेत्र के सकरौढा गांव का है. जहाँ बंदूक से फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो के बारे में बताया जाता है कि सकरौढा गांव निवासी चनवा देवी अपने खेत में धान के कटनी कर रही थी उसी समय रघुवंश प्रसाद धनंजय कुमार अजय कुमार और अशोक कुमार ने खेत में चढ़ाई कर दिया और अशोक कुमार उर्फ मंटू ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से लाइसेंसी दो नाली बंदूक से फायरिंग करने लगा.

वायरल वीडियो 16 नवंबर का बताया जाता है. इस मामले में पुलिस को भी सूचना दी गई थी मगर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने के बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है.

Share This Article