NEWSPR डेस्क। मुंगेर जिला अंतर्गत बरियारपुर थाना क्षेत्र के करहरिया दक्षिणी पंचायत के खड़िया गांव में बिती देर रात मवेशी के बथान पर जलाए गए घुर की निकली चिंगारी से दो झोपड़ी नुमा घरों में आग लग गई। इस घटना में दो घर जलकर नष्ट हो गया। जबकि अगलगी के दौरान पीड़ित मुंकेश मंडल, सुधेश मंडल पिता स्व दशरथ मंडल का दो गाय, एक बकरी की मौत जलने से हो गई। इसके अलावा झोपड़ी के अंदर रखा पड़ा मवेशी खाने वाला चारा, पानी पटवन करने पाईप सहीत अन्य समान जलकर नष्ट हो गया। ग्रामीणों के सहयोग से ही कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
इस दौरान जानकारी देते हुए पीड़ित मुकेश मंडल ने बताया कि रविवार की देर शाम वह अपने बथान पर मवेशी को मच्छर ना लगे इसके लिए वह घूरा जलाया था. उन्होंने बताया कि गाय के मच्छर भागने के लिए जो धुंआ किया गया था वह जब समाप्त हो गया था. तब वह अपने घर खाना खाकर सोने चला गया। इसी बीच जो अग्नि जलाया गया था वह किसी तरह झोपड़ी के संपर्क में आ गया और देर रात देखते ही देखते धू धू कर जलने लगा. तभी किसी ने इसकी सूचना उसे दी जब तक वह लोग दौड़ा कर आए तब तक आग की लपटें काफी तेज हो चुकी थी।
लगभग 2 घंटे बाद ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया मगर झोपड़ी के अंदर बंधा हुआ दो गाय एक बकरी की जलने से मौत हो गई। जबकि झोपड़ी के अंदर रखा पड़ा मवेशी खाने के लिए चारा भूसा के अलावा पटवन के लिए रखा गया पाइप सहित अन्य सामान जलकर नष्ट हो गया। पीड़ित ने बताया कि लगभग सारे चीज का अगर आकलन किया जाए तो दो लाख से अधिक का नुकसान बताया जा रहा है। वही इस संबंध में बरियारपुर अंचलाधिकारी रवीना गुप्ता ने बताया कि खड़िया गांव में अगलगी की घटना घटा है. जिसमें दो गाय और एक बकरी सहित अन्य समान जलने की सूचना मिली है। हम लोगों के द्वारा जाकर जांच किया जाएगा पीड़ित को जो भी सहायता होगा उसे उपलब्ध कराया जाएगा।