NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव चरम पर है। लगातार घटना को अंजाम देते जा रहे है अपराधी रोकने में पटना पुलिस पूरी तरह फेल नज़र आ रही है। इसी कड़ी में एक बार फिर अपराधियों ने नौबतपुर थाना के प्राथमिक विद्यालय मलाही खंधा स्कूल के पास अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है। जिसके बाद अपराधी आराम से फरार हो गये। बताया जा रहा है की मृतक का नाम सुडु कुमार के रूप में हुई है।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि युवक अपने ऑटो में सो रहा था। इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने उसे गोली मार दी। इस घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। गोली की आवाज सुनने के बाद आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। जिसके बाद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. अब देखना लाजमी होगा की पुलिस कब तक अपराधियों तक पहुँचती है.