प्रतिबंधित इंजेक्शन के साथ दो युवक गिरफ्तार, औषधि विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

Puja Srivastav

NEWSPR डेस्क। पटना सिटी में औषधि विभाग और अगमकुआं थाना पुलिस ने संयुक्त छापेमारी में बड़ी सफलता हासिल की है। गुप्त सूचना के आधार पर दाउद बीघा फील्ड, भूतनाथ सब्जी मंडी के पीछे छापेमारी की गई, जहां दो युवक प्रतिबंधित नशीली इंजेक्शन की सप्लाई की तैयारी में थे। मौके पर पुलिस को देखते ही दोनों आरोपी भागने लगे, लेकिन पुलिस ने पीछा कर उन्हें दबोच लिया।

गिरफ्तार युवकों की पहचान विक्रांत कुमार और भोला पासवान के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके पास से भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली इंजेक्शन बरामद किया है, जिसका उपयोग नशा करने में किया जाता है। पटना सिटी एसडीपीओ राजकिशोर सिंह ने बताया कि औषधि विभाग और अगमकुआं थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की थी।

बरामद किए गए इंजेक्शन की मात्रा काफी अधिक है, जो एक बड़े नशा सप्लाई नेटवर्क की ओर इशारा करता है। दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि प्रतिबंधित इंजेक्शन की सप्लाई कहां से होती थी, इसमें और कौन-कौन लोग शामिल थे, नशा नेटवर्क का फैलाव किन-किन इलाकों में है, इस टीम के साथ कितने युवक नशे की दवाई का सेवन और सप्लाई करते थे. पुलिस इस पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने में जुटी है। यह कार्रवाई नशा कारोबार के खिलाफ एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।

Share This Article