मुंगेर जिले में डूबने से दो युवकों की मौ/त, परिजनों में मचा कोहराम

Jyoti Sinha

मुंगेर में मंगलवार को अलग-अलग जगहों पर हुए दो हादसों ने इलाके को दहला दिया। पानी में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई, जिससे दोनों परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

पहली घटना जमालपुर थाना क्षेत्र के इंदरुख भलार पथ के पास हुई। यहां करमा-धरमा पूजा सामग्री का विसर्जन करते समय 20 वर्षीय नीरज कुमार गहरे पानी में डूब गया। नीरज, छोटी गोबिंदपुर निवासी प्रमोद यादव का पुत्र था। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन व ग्रामीण आक्रोशित हो गए और शव को जमालपुर-धरहरा मुख्य मार्ग पर रखकर मुआवजे की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे सीओ और थानाध्यक्ष ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और सरकारी मुआवजे का भरोसा दिलाकर जाम हटवाया। बताया जा रहा है कि नीरज मजदूरी करता था और हाल ही में घर लौटा था।

दूसरी घटना धरहरा प्रखंड के लड़ैयाटांड़ थाना क्षेत्र में घटी। बंगलवा सतघरवा जलाशय में नहाने गए चार दोस्तों में से एक, 14 वर्षीय चंदन कुमार की डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद शव बाहर निकाला। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। चंदन, बंगलवा पाल टोला निवासी रंजय पाल का बेटा था।

इन दोनों घटनाओं से इलाके में मातम पसरा है। सिर्फ तीन दिनों में मुंगेर में डूबने से तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि एक युवक की तलाश अभी भी जारी है। पुलिस लगातार गश्ती कर रही है और लोगों से अपील की है कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में विशेष सावधानी बरतें।

Share This Article