उमेश कुशवाहा का राजद पर तीखा हमला, अपने शासनकाल की स्थिति को याद करें…

Patna Desk

जनता दल (यूनाइटेड) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राजद को यह समझना चाहिए कि उनके शासनकाल में राज्य की स्थिति क्या थी और नीतीश कुमार के शासनकाल में राज्य में कितना सुधार हुआ है।

उमेश कुशवाहा ने भरोसा जताया कि 2025 के चुनाव में जनता दल (यू) पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगा।उमेश कुशवाहा के इस बयान से यह संकेत मिलता है कि जेडीयू ने आगामी चुनावों को लेकर अपनी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है, और वे नीतीश कुमार की नेतृत्व क्षमता पर पूरा भरोसा जताते हुए विपक्ष पर लगातार हमला कर रहे हैं।

Share This Article