कैमूर जिले में बिहार लोक सेवा आयोग से आयोजित 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा कैमूर डीएम सावन कुमार और एसपी ललित मोहन शर्मा के कुशल निर्देशन में शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त तरीके से संपन्न हुई। डीएम एसपी ने कई परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया।परीक्षा में 7440 परीक्षार्थियों में 5149 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए 2291परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।किसी भी परीक्षा केंद्र से परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में पकड़ा नहीं गया।परीक्षा ड्यूटी में लगाए गए अफसर और कर्मी अपने ड्यूटी पर मुस्तैद रहे। सभी परीक्षा केंद्रों पर पहुंच कर उड़नदस्ता दल और गस्ती दंडाधिकारी ने परीक्षा का जायजा लिया।परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली गई।बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में आयोजित हुई।
परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों की गहन तालाशी ली गई।बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में 70 वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा एक पाली में आयोजित हुई।भभुआ अनुमंडल में 11परीक्षा केंद्र और मोहनिया अनुमंडल में 5 परीक्षा केंद्र पर परीक्षा हुई। परीक्षा की सतत निगरानी के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनात रहे।इसके अलावा उड़नदस्ता दल और दंडाधिकारी भी लगातार परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया।परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की गई थी। सीसीटीवी कैमरा और जैमर भी लगाया गया था।जिले में शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा सम्पन्न हुई।