जमा वृद्धि योजना के अंतर्गत खाता खोलो अभियान एवं केसीसी ऋण वितरण शिविर का हुआ आयोजन

Patna Desk

मुंगेर -जमा वृद्धि योजना के अंतर्गत खाता खोलो अभियान एवं केसीसी ऋण वितरण शिविर का हुआ आयोजन.किला परिसर स्थित मुंगेर जमुई सेंट्रल को-आपरेटिव बैंक लि0 के सभागार में आयोजित शिविर में मंत्री द्वारा कुल 17 लोगों के बिच 50-50 हजार की राशि का ऋण वितरित किया गया। सभी लाभुक ऋण पाकर काफ़ी प्रसन्न दिखे। मंत्री ने कहा कि एक समय था जब किसान के बारे में। सोचने वाला कोई नहीं था ।

जब अटल जी की सरकार आई तो उन्होंने ने किसान क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत की । उसके बाद नरेंद्र मोदी की सरकार ने किसानों के साथ साथ गौ पलकों और मत्स्य पलकों को भी कम दर पर 5 लाख तक का लोन देने का काम कर रही है । किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ देने के लिय सरकार बिहार के हर जिले में सहकारिता बैंक खोलने पर विचार कर रही है । किसानों को अपने फ़सल को पैक्स तक पहुंचाने पर भी उन्हें उचित मूल्य दिया जा रहा है। किसान अन्नदाता होते हैं और राज्य सरकार अन्नदाता की हर समस्याओं के समाधान के लिए कृत संकल्पित है।

Share This Article