HDFC लूटकांड के पहले बुर्के में दिखी थी संदिग्ध महिला , पीपा पुल के रास्ते पटना की तरफ भागे थे अपराधी,जानिए क्या खुलासे हुए हैं अब तक

Patna Desk

वैशाली जिले के जढुआ स्थित HDFC बैंक में हुई 1 करोड़ 19 लाख की बैंक डकैती के मामले में कुछ क्लू बिहार STF टीम को मिले हैं। वैशाली जिले की पुलिस ने बैंक और उसके कैंपस के आसपास लगे सभी CCTV को अब तक खंगाल लिया है। इसमें सोर्स का दावा है कि डकैती से ठीक पहले बुर्के में एक संदिग्ध महिला दिखी है। जिसकी एक्टिवीटी सही नहीं थी। बुर्के के अंदर कौन था? जांच कर रही टीम इस सवाल जा जवाब तलाशने में जुटी है।

इससे पहले वारदात के तुरंत बाद जब पुलिस टीम ने CCTV फुटेज को चेक किया था तो बैंक के कैंपस से एक बिना नंबर की प्लेटिना बाइक जाती दिखी थी। इस केस में अब तक दूसरा बड़ा क्लू ये मिला है कि डकैती के बाद सभी अपराधी पास के ही विदुपुर इलाके की तरफ गए थे। कैश को ठिकाने लगाने के बाद वहां से पीपा पुल के रास्ते पटना की तरफ भाग गए। इस संबंध में कुछ सबूत पुलिस टीम को मिले हैं। हालांकि इस बारे में वैशाली पुलिस के अधिकारी कुछ भी बोलने से अभी बच रहे हैं।

खाक छान रही है 5 जिलों की पुलिस और STF की टीम

बिहार में बैंक के अंदर से 1 करोड़ 19 लाख रुपए की डकैती अब तक का सबसे बड़ा कांड है। पुलिस मुख्यालय के अधिकारी भी इस कांड की पड़ताल पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। हाजीपुर पुलिस टीम अपने इलाकों के अपराधियों की पहचान करने में जुटी हुई है। लेकिन, इसके अलावा मुख्यालय के आदेश पर पटना पुलिस की स्पेशल सेल टीम भी एक्टिव है।

एक टीम पटना से जढुआ स्थित HDFC के ब्रांच भी जा चुकी है। वहां के फुटेज को खुद देख चुकी है। इसके अलावा पड़ोसी जिले मुजफ्फरपुर, सारण और समस्तीपुर की पुलिस भी अपने इलाकों में बैंक लूट की वारदातों को अंजाम दे चुके अपराधियों के मूवमेंट के बारे में पता कर रही है। पिछले कुछ महीनों में जेल से छुटकर आए अपराधियों की तलाश कर रही है। सारण जिले की पुलिस ने पूर्व में कैश लूट की वारदातों को अंजाम दे चुके गरखा के रहने वाले अपराधियों की तलाश तेज कर दी है। इन सब के अलावा बिहार STF की टीम एक तेज तरार्र डीएसपी की अगुवाई में लगातार छापेमारी कर रही है।

इस कांड का पहला महत्वपूर्ण पहलू यह है कि हाजीपुर स्टेशन रोड में रात के अंधेरे में छिनतई करने वाला गैंग एक्टिव रहता है। पुलिस के शक की सूई इस गैंग के ऊपर भी घूम रही है।

बैंक में डकैती करने के लिए अपराधी पूरी तैयारी के साथ गए थे। फुटेज में 4 अपराधियों के पास हथियार दिखा था। एक अपराधी ने अपने कंधे पर बैग टांग रखा था। जब बैंक के अंदर कैश ज्यादा हो गया तो बाकी कैश को प्लास्टिक के बोरे में डाल कर ले भागे थे। जिसे वो अपने साथ लेकर आए थे। शक इस बात का है कि बैंक के अंदर से किसी ने लाइनर की भूमिका निभाई होगी, जिसने रुपयों के होने की जानकारी अपराधियों को दी होगी।
हाजीपुर के जढुआ में स्थित HDFC बैंक में गुरुवार की सुबह 1.19 करोड़ रुपए की डकैती हुई थी। 5 लुटेरे बैंक में घुसकर लूट को अंजाम देने के बाद फरार हो गए थे। बोरे में लूट की रकम को रखकर ले जाया गया था।
पुलिस को शक है कि कहीं इस कांड की साजिश जेल में कैद किसी अपराधी ने तो नहीं रची? इस बात का पता लगाने के लिए एक टीम हाजीपुर जेल के अंदर भी गई थी। कैश लूट की वारदातों को अंजाम दे चुके अपराधियों से पूछताछ की गई है।

Share This Article