UPDATE- आवारा कुत्तों ने रात में घुस कर ले ली 38 जाने, बीजेपी सांसद बोलें सरकार जल्द से जल्द मुआवजा दे

Rajan Singh

NEWSPR DESK- आवारा कुत्तों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है आपको बता दें कि फुलवारी शरीफ के गोनपुरा इस्थित आलमपुर गांव में बीती रात आवारा कुत्तों ने सुरेश पाल और सुक्खू भगत की बॉडी के अंदर घुसकर भेड़ो पर हमला कर दिया आधा दर्जन की संख्या में रहे कुत्तों ने 38 भेड़ों को काट कर मार डाला आधा दर्जन वही भेड़ जख्मी हो गया.

आपको बता दें कि जब दोनों भेड़ पालकों मरा देखा तो दोनों के होश उड़ गए घटना की सूचना पर विधायक गोपाल रविदास एवं इसके बाद बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव मौके पर पहुंचे पूरी स्थिति का जायजा लिया भेड़ पालकों से मिलकर गहरी संवेदना प्रकट की.

रामकृपाल यादव ने कहा कि यह गरीब लोग हैं इन लोगों को भारी नुकसान हुआ है भेड़ पालकों ने बताया कि एक भेड़ की कीमत 7 से 8 हजार होती है तीन लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ.

वहीं बीजेपी सांसद ने घटनास्थल से अनुमंडलीय अधिकारी पटना सदर और अंचलाअधिकारी से बात की सरकार द्वारा मुआवजे देने की मांग की जिला पशुपालन पदाधिकारी ने भी घटनास्थल का दौरा किया हालांकि घटना की सूचना पर पहुंचे विधायक गोपाल रविदास ने भेड़ पालकों को मुआवजा मिले इसको लेकर जिला एवं स्थानीय प्रशासन से बात की.

Share This Article