बिहार यात्रा के अंतिम चरण में भागलपुर पहुंचे उपेंद्र कुशवाह

Patna Desk

भागलपूर बिहार यात्रा के अंतिम चरण में भागलपुर पहुंचे एनडीए नेता सह राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र जी कुशवाह ने बताया कि अब देश का मूड One Nation One Election की तरफ जा रहा है।

बिहार का मूड एक बार फिर 2025 में एनडीए की तरफ जा रहा है। और मेरा भी मूड एनडीए की सरकार की तरफ ही है। तेजस्वी के “बहनी मैय्या” योजना पर कुशवाह जी बोले कि महिलाओं के उत्थान के लिए नीतीश कुमार ने जो किया है उसके सामने तेजस्वी की घोषणा का कोई मायने नहीं बनता।बाइट – उपेंद्र कुशवाह, एनडीए नेता सह अध्यक्ष, राष्ट्रीय लोक मोर्चा।

Share This Article