NEWSPR DESK- चिराग पासवान के संसदीय क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों के 135 स्कूलों को 21 सितंबर यानी शनिवार तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। बता दे वैशाली के जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने बड़ा आदेश जारी किया है। गंगा नदी में तेज बहाव और खतरे के निशान के उपर बहने की वजह से जिलाधिकारी ने यह निर्णय लिया है।
गंगा नदी का पानी राघोपुर के 22 पंचायतों में से 11 पंचायतों को प्रभावित कर चुका है। कई जगहों की सड़कों पर गंगा नदी का पानी बह रहा है।डीएम यशपाल मीणा ने सचिव, शिक्षा विभाग, बिहार के पत्र और आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत स्कूल बंद 21 सितंबर तक स्कूलों को बंद रखने का ऐलान किया है।