NEWS PR DESK- आज यानि सोमवार को वट सावित्री पूजा महिला बड़ी धूमधाम से करेंगे आपको बता दे की वट वृक्ष को धागे से बांधकर पति की लंबी उम्र के लिए वरदान मांगेगी यह पर्व उत्तर भारत में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है।
आस्था और भक्ति के साथ यह पर्व मनाया जाता है विद्यमानों के अनुसार बताया जाता है कि पीके युग से यह प्रथा चलती आ रही है पति की लंबी आयु सुख समृद्धि और सौभाग्य के लिए सुहागिन महिलाएं भरनी एवं कृतिका नक्षत्र और शोभना एवं अति गढ़ योग में पूजा करेगी।
आपका बता दे कि यह पूजा के लिए सामग्री लिस्ट बट सावित्री व्रत में सत्यवान की मूर्तियां धूप दीप, घी, बास का पंखा, लाल कलवा, सुहाग का सामान, कच्चा सूत, बरगद का फल, जल भरने के लिए कलश और थाली आदि की जरूरत पड़ती है।