सेवा समर्पण कार्यक्रम: मोतिहारी में 71 दिव्यांगों को मिला तीन पहिया ब्रैट्री चालित मोटरवाहन, पीएम मोदी के जन्मदिन से चल रहा कार्यक्रम

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पूर्वी चम्पारण में प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर चल रहे सेवा समर्पण कार्यक्रम के तहत रविवार को 71 दिव्यांगों को तीन पहिया ब्रैट्री चालित मोटरवाहन दिया गया। समाहरणालय के बुनियाद कार्यालय में आयोजित एक समारोह में पूर्व केन्द्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह,राज्य सरकार के गन्ना एवं विधि मंत्री प्रमोद कुमार और डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने दिव्यागों को मोटर वाहनों का चाभी देकर वाहनों का वितरण किया।

इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि पिछले पांच सालों में करीब तीन सौ दिव्यांगों के बीच तीनपहिया बैट्री चालित मोटरसाईकिल दिया गया है।

प्रधानमंत्री मोदी के देश की जनता की सेवा के 20 साल पूरा होने पर देश में उनके जन्मदिन पर सेवा समर्पण पखवारा मनाया जा रहा है,जिसके तहत् 71 दिव्यांगों के बीच मोटरसाईकिल का वितरण किया गया है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों के जीवन में बदलाव के लिए इस प्रकार आगे भी जारी रहेगा।

मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट

Share This Article