मुजफ्फरपुर में बीते महीने जुलाई महीने में लिफ्ट मांग कर कार सवार से 1.60 लाख रुपए अपराधियों ने लूट लिए थे।
मामले में एक की गिरफ्तारी उसी दिन हो गई थी। तीन पुलिस के आने के बाद फरार हो गए थे. मामले में कथैया पुलिस ने दूसरी गिरफ्तारी की है.गिरफ्तार अपराधी आकाश कुमार है। पूछताछ में पुलिस को अपराधी ने बताया कि हथियार दिखाकर कार सवार को रोका था। हमलोग चार लोग थे। गाड़ी में 1.60 लाख रुपए रखे हुए थे। जिसे लूट लिया। पीड़ित कार सवार से एक लाख रुपए और डिमांड की गई। पीड़ित ने 1 लाख रुपए अपने रिश्तेदार को कहकर मंगाया. लेकिन इसी बीच पुलिस आ गई और एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि 1.60 लाख रुपए लेकर तीन फरार हो गए। बाकी एक लाख रुपए पीड़ित के बच गए। मामला कथैया थाना क्षेत्र में पहतेहा गांव के पास की थी. जानकारी डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद प्रेसवार्ता कर दी.