शिक्षा पदाधिकारी का घूस लेते वीडियो वायरल, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने लिया संज्ञान

Patna Desk

मोतिहारी का शिक्षा विभाग भरष्टचार के मामले में हमेशा सुर्खियों में रहता है। और एक बार फिर से एक विडियो वायरल हुआ है जिसमे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अपने ही शिक्षक से बतौर किसी कार्य के लिए घुस मांग रहे है जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है ।

वीडियो में राजकीय मध्य विद्यालय सकरार के प्रखण्ड शिक्षक सुमन कुमार राम से रामगढ़वा प्रखण्ड के प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी रिश्वत देने के बाद काम करने की बात करते हुए दिखाई दे रहे है। वीडियो रामगढ़वा के प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय की है जहाँ एक शिक्षक से उसके लोन के कागजात और पे फिक्सेसन पर साइन करने के लिए रिश्वत मांगी जा रही थी तब शिक्षक ने प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी का वीडियो बना लिया था । जिसके वायरल होने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकरी ने संज्ञान लिया है और प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकरी से स्पस्टीकरण पूछते हुए जाँच बैठा दिया है । साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जाँच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाई की जाएगी ।

Share This Article