पटना के दूसरे सबसे बड़े अस्पताल नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हेल्थ मैनेजर द्वारा नर्स के साथ छेड़छाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है किस तरह हेल्थ मैनेजर प्रणव कुमार ने पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कार्यरत एक नर्स के साथ अकेला पाकर छेड़छाड़ का प्रयास किया है।वही सूचना मिलते ही नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल की अधीक्षक ने इसके लिए तीन सदस्य कमेटी को जांच का आदेश दिया था।
जांच कमेटी टीम में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बीपी जायसवाल, आंख विभाग के डॉक्टर प्रदीप कारक एवं प्रसव विभाग की डॉ दीप्ति राय शामिल है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को जांच कमेटी की टीम ने प्रसव विभाग के बंद कमरे में आरोपी हेल्थ मैनेजर प्रणव कुमार से घंटो पूछताछ की।
इसके अलावा जांच कमेटी टीम ने पीड़ित नर्स से भी अलग अलग पूछताछ की। यह भी बताया जा रहा है कि दोनों के साथ अलग-अलग हुए पूछताछ का रिकॉर्ड भी जांच कमेटी अपने साथ सुरक्षित रख ली है। बताया जा रहा है कि पूछताछ के बाद जांच कमेटी टीम अपने रिपोर्ट को सील बंद लिफाफे में स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों को भेजेगी। देखना होगा जांच आने के बाद स्वास्थ्य विभाग इस मामले में कब तक और किस तरह की कार्रवाई करती है।दरअसल बुधवार की दोपहर लगभग 1:00 एक नर्स जिसकी उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष के बीच है। वह एनआरसी पोषण एवं पुनर्वास विभाग में कार्यरत है। उन्होंने शिशु विभाग के हेल्थ मैनेजर प्रणव कुमार पर अस्पताल परिसर में छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। उन्होंने इसकी लिखित शिकायत अधीक्षक डॉक्टर रश्मि प्रसाद से की है। अधीक्षक डॉक्टर रश्मि प्रसाद ने बताया कि मामला को जांच तीन अलग-अलग विभाग के हेड ऑफ़ डिपार्टमेंट कर रहें है।