विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना का रिश्ता अब खुलकर आया सामने, ‘द गर्लफ्रेंड’ इवेंट में किया प्यार का इजहार

Jyoti Sinha

साउथ इंडस्ट्री के चर्चित सितारे विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना ने आखिरकार अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी है। लंबे समय से दोनों के अफेयर की चर्चाएं चल रही थीं, लेकिन हाल ही में रश्मिका की फिल्म ‘द गर्लफ्रेंड’ के सक्सेस इवेंट में दोनों की जोड़ी ने सबकुछ साफ कर दिया।


मंच पर दिखा प्यार का नज़ारा

हैदराबाद में हुए इस इवेंट में रश्मिका जब स्टेज पर पहुंचीं, तो विजय अचानक सरप्राइज देने पहुंचे।
सबके सामने उन्होंने रश्मिका का हाथ थामा और प्यार से किस कर दिया, जिसे देखकर वहां मौजूद लोग तालियां बजाने लगे।
यह पल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
फैन्स ने कमेंट करते हुए लिखा —

“अब तो कन्फर्म है, यही है असली ‘कॉमरेड कपल’!”
“कोंडन्ना फॉरएवर!”


‘गीता गोविंदम’ से शुरू हुई कहानी

विजय और रश्मिका पहली बार 2018 में फिल्म ‘गीता गोविंदम’ में साथ नजर आए थे।
फिल्म की सफलता के बाद दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आई।
इसके बाद ‘डियर कॉमरेड’ में दोनों की जोड़ी फिर दिखी और तभी से दोनों के रिश्ते की चर्चाएं तेज हो गईं।
हालांकि दोनों ने कभी खुलकर अपने रिलेशन को स्वीकार नहीं किया, लेकिन
पब्लिक इवेंट्स में एक-दूसरे की तारीफें और केयरिंग जेस्चर ने हमेशा संकेत दिए।


रिपोर्ट्स में दावा — अक्टूबर में हुई सगाई

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विजय और रश्मिका ने अक्टूबर 2025 में एक प्राइवेट सेरेमनी में सगाई कर ली थी।
करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में हुए इस कार्यक्रम को पूरी तरह सीक्रेट रखा गया।
खबर ये भी है कि दोनों फरवरी 2026 में शादी के बंधन में बंध सकते हैं।
हालांकि दोनों की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।


अब रहस्य नहीं रहा रिश्ता

‘द गर्लफ्रेंड’ इवेंट में जिस तरह दोनों एक-दूसरे के साथ खुले अंदाज में नजर आए,
उससे साफ है कि अब यह रिश्ता किसी रहस्य में नहीं छिपा।
सोशल मीडिया पर फैंस लगातार उन्हें बधाई दे रहे हैं और “विजय-रश्मिका कपल गोल्स” ट्रेंड कर रहा है।

Share This Article