विजय सिन्हा का हमला- विपक्ष संविधान और संस्थाओं का अपमान कर रहा है!

Jyoti Sinha

गया जी – 22 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर आज बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा पहुंचे। उन्होंने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि आगमी 22 अगस्त को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आगमन को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। मैं आज कई जगहों से होते हुए गया पहुंचे,जिस तरह के नरेंद्र मोदी देश के विकास को लेकर हर क्षेत्र में काम रहे है उसके वजह से लोग उनके आगमन को लेकर खुश है। वही उन्होंने राहुल गांधी के द्वारा चुनाव आयोग के खिलाफ करवाई की बात पर कहा कि यह लोग खलनायक की भूमिका में है।

संविधान की किताब लेकर चलेंगे,जनता को भ्रमित करेंगे, पहले संवैधानिक संस्था को अपमानित किए,भ्रमित किए अब डरने का काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि आपकी सरकार बनेगी तो आप संविधान से बाहर नहीं रहेंगे,और आप लोग जैसे लोग सरकार बना ही नहीं सकते। जिस व्यक्ति को यह विश्वास नहीं है कि हमारा संविधान हमारे लिए अमूल धरोहर है,हमारा समर्पण संविधान के प्रति होना चाहिए। अगर देश के प्रतिपक्ष नेता गुंडा की तरह बोलने लगे यह धमकी भरा भाव, दुर्भाग्य देश के नेता प्रतिपक्ष और राज्य के नेता प्रतिपक्ष उनकी बॉडी लैंग्वेज उनकी भाषा सारी मर्यादाओ को तार तार कर रहा है। यह भाषाएं मर्यादाएं कभी कही नहीं जा सकती जो संवैधानिक संस्था को धमकी दे।

Share This Article