NEWSPR डेस्क। भागलपुर जिले के नगर परिषद सुल्तानगंज के वार्ड 19 के सीतारामपुर गांव के मां सरस्वती टेंन्ट हाउस के गोदाम में देर रात सादे 11 बजे लगभग आग लगने पर 15 लाख रुपए से अधिक की सम्पत्ति जलकर राख हो गया है. इस मामले में मां सरस्वती टेंन्ट हाउस के मालिक पंकज कुमार साह ने बताया कि सोमवार को 11 बजकर तीस मिनट रात्रि में हमारे गुलाद में गांव के दबंग युवक बंटी चौधरी, गोल्डन चौधरी, अभीषेक चौधरी, बद्री यादव, लक्की यादव यह सभी मिलकर धमकी देते हुए रात्रि में पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी.
जिसमे गोदाम में रखे, कुर्सी टेबल,सोफा, डीजे फ्लौर, शादी विवाह की कुर्सी, कम्बल, सहित फाइबर युक्त अन्य समान जलकर राख होने पर 15 से 20 लाख रुपये का नुक़सान हुआ है. आग लगने की घटना पुलिस को को देने पर तीन दमकल पुलिस गाड़ी एवं ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया है. इस घटना से पुरे परिवार लोग दहशत में हैं. पुलिस पुरे घटना को लेकर घटना की छानबीन में जुट गई है.