भागलपुर जिले की पीरपैंती के चौखंडी पुल के टूटे हुए दस माह बीत जाने के बावजूद अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं होने से ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा सैकड़ों ग्रामीणों ने टूटे हुए पुल पर पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया और जनप्रतिनिधियों व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की उन्होंने चेतावनी दी कि अगर शीघ्र वैकल्पिक रास्ता या अस्थायी पुल नहीं बनाया गया तो आगामी विधानसभा चुनाव में वे मतदान का बहिष्कार करेंगे
ग्रामीणों ने बताया कि बीते वर्ष आई बाढ़ में यह महत्वपूर्ण पुल बह गया था, जिससे चौखंडी, बाखरपुर, बाबूपुर, झारखंड और कटिहार से जुड़ने वाला संपर्क मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया है तब से ग्रामीण खेतों के रास्ते होकर आवाजाही कर रहे थे, लेकिन इस वर्ष की बाढ़ ने वह वैकल्पिक रास्ता भी बंद कर दिया है अब हजारों लोगों को कई किलोमीटर लंबा चक्कर लगाकर आवागमन करना पड़ रहा है बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे, शादियों में आ रही बाधा”
बाढ़ का पानी पुल के चारों तरफ भर गया है, जिससे बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं गांव में कई परिवारों में शादियों की तिथि निकली है, लेकिन आने-जाने की सुविधा ठप होने से आयोजन में भारी परेशानी हो रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि इस मुद्दे को लेकर कई बार स्थानीय प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को पत्र भेजा गया, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई उनका आरोप है कि प्रखंड स्तर के अधिकारी उनकी बात नहीं सुनते, जिससे मजबूरी में उन्हें प्रदर्शन का रास्ता अपनाना पड़ा