भागलपुर बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 11 नवंबर को भागलपुर में मतदान होना है इसी को लेकर जिला प्रशासन की ओर से लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में सैनडिस्क कंपाउंड स्थित ओपन थिएटर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया
कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी, वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत, उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, नगर आयुक्त शुभम कुमार समेत कई वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर अंगिका कलाकार अर्पिता चौधरी ने अपने लोकगीतों के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान करना हर नागरिक की जिम्मेदारी है इसलिए सभी लोग मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करें