भागलपुर सुल्तानगंज में जिला पदाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड मुख्यालय से मतदाता जागरूकता प्रभात फेरी निकाली गई इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सुल्तानगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार ने किया इस मतदाता जागरूकता प्रभात फेरी में स्कुली बच्चे, आशा, एनएम सहित प्रखंड सुल्तानगंज के पदाधिकारी व शिक्षक गण शामिल थे.
यह प्रभात फेरी सुल्तानगंज ब्लाक से निकलकर पुरे नगर भ्रमण करते हुए अपने वोट अधिकार के बारे में बताते हुए 11 नम्बर को हिन्दू एवं मुस्लिम भाईयों को शांति एवं सौहार्द वातावरण में मतदान करने की अपिल किये इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार ने मिडिया को बताया कि 11 नम्बर को विधानसभा चुनाव का मतदान होना है इसके लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर मतदाता प्रभात फेरी निकाली गई है जो हिन्दू एवं मुस्लिम भाईयों को वोट अधिकार के बारे में बताते हुए शांति एवं सौहार्द वातावरण में मतदान करने की अपिल किया गया इस दौरान सांख्यिकी पदाधिकारी राकेश कुमार, दर्जनों स्कूली बच्चे, दर्जनों आशा,एन एम ,ब्लांक के पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मी शामिल थे.