बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में भी मतदाताओं का जोश और रचनात्मकता देखने लायक रही। ठीक पहले चरण की तरह मंगलवार को भी मतदाता अपने-अपने अनोखे अंदाज में मतदान केंद्रों तक पहुंचे। सुबह से ही 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हुआ, और बूथों पर लंबी-लंबी कतारों में लोग अपने वोट का अधिकार निभाने पहुंचे।
इसी बीच बोधगया विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 260 पर कुछ ऐसा नज़ारा देखने को मिला जिसने सभी का ध्यान खींच लिया। यहां फतेहपुर नगर पंचायत के रमरारचक गांव के रहने वाले छोटू यादव नाम के युवक ने वोट डालने के लिए भैंस पर सवार होकर मतदान केंद्र में प्रवेश किया। छोटू यादव को इस अनोखी सवारी में देखकर लोगों की भीड़ लग गई और कई मतदाता उनके साथ तस्वीरें खिंचवाते नज़र आए।
यह पहली बार नहीं है जब किसी मतदाता ने ऐसे अलग अंदाज में मतदान किया हो। पहले चरण में भी 6 नवंबर को वैशाली जिले के भगवानपुर में केदार यादव नाम के एक किसान भैंस पर बैठकर वोट डालने पहुंचे थे। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा था कि “पांच साल में एक बार लोकतंत्र का पर्व आता है, अगर गाड़ी-घोड़ा नहीं मिला तो मैं अपनी भैंस पर ही वोट डालने आ गया।”
इसके अलावा, पहले चरण में ही बक्सर के आदर्श मध्य विद्यालय मतदान केंद्र संख्या 46 पर निर्दलीय प्रत्याशी ओम जी यादव भी घोड़े की सवारी करते हुए मतदान करने पहुंचे थे। उनके मतदान केंद्र पर पहुंचते ही लोग उन्हें देखने उमड़ पड़े और वे दिनभर चर्चा का विषय बने रहे।
पहले और दूसरे दोनों चरणों में मतदाताओं के ये अनोखे अंदाज इस बात का सबूत हैं कि बिहार की जनता लोकतंत्र के उत्सव को पूरी उमंग और अपनी शैली में मना रही है।