50 हजार के इनामी बदमाश प्रिंस कुमार को पुलिस ने दबोचा, मां के श्राद्ध में छिपकर पहुंचा था गांव

Patna Desk

बिहार में अपराध के खिलाफ पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सहरसा जिले के पस्तपार और पतरघट थाना की पुलिस ने बिहार एसटीएफ पटना के सहयोग से इनामी अपराधी प्रिंस कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। उस पर ₹50,000 का इनाम घोषित था और वह लंबे समय से फरार चल रहा था।प्रिंस की गिरफ्तारी उस वक्त हुई जब वह गुपचुप तरीके से अपनी मां के श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए गांव आया था। पुलिस को इसकी गुप्त सूचना पहले ही मिल चुकी थी, जिसके बाद एक विशेष टीम ने उसे दबोच लिया।प्रिंस पर कई गंभीर आपराधिक मामलों में संलिप्तता है। 12 फरवरी को उसने अपने साथियों के साथ पुलिस पर हमला कर दो बदमाशों को छुड़ाने की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था। उस घटना के बाद से ही वह फरार था।

सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि राम सिंह गिरोह के कुछ अपराधियों के पतरघट थाना क्षेत्र के भद्दी फाड़ी टोला में अपराध की योजना की सूचना मिलने पर पुलिस ने छापेमारी की थी। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने 6-7 बदमाशों को देखा, जो तीन बाइकों के साथ मौजूद थे। पुलिस को देखते ही अपराधी भागने लगे। दो बदमाशों को पकड़ लिया गया था, लेकिन अन्य साथियों ने फायरिंग कर उन्हें छुड़ा लिया।घटनास्थल से देशी कट्टा, तीन बाइक और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए गए थे। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें स्थानीय थाना प्रभारी और एसटीएफ अधिकारी शामिल थे।अब तक इस मामले में चार अभियुक्त पहले ही न्यायिक हिरासत में भेजे जा चुके हैं, और प्रिंस कुमार की गिरफ्तारी से पुलिस को इस गिरोह के खिलाफ बड़ी बढ़त मिली है। उसके खिलाफ सहरसा और मधेपुरा जिलों में हत्या, अपहरण, लूट और आर्म्स एक्ट जैसे मामलों में आधा दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं।

Share This Article