पटना-हाजीपुर के बीच वॉटर मेट्रो सेवा जल्द, तैयारी तेज..

Jyoti Sinha

पटना और हाजीपुर के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दोनों शहरों के बीच अब आधुनिक वॉटर मेट्रो सेवा शुरू करने की दिशा में काम तेजी से आगे बढ़ रहा है। यह परियोजना कोच्चि वॉटर मेट्रो की तर्ज पर विकसित की जाएगी। इस संबंध में जानकारी हाजीपुर के विधायक अवधेश सिंह ने बुधवार शाम साझा की। उन्होंने कहा कि हाजीपुर-पटना के बीच जल परिवहन सेवा शुरू करने के प्रयास लंबे समय से चल रहे थे, जो अब आकार ले रहे हैं।

केंद्र और राज्य सरकार मिलकर कर रही काम
जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार के जलमार्ग प्राधिकरण और पोत परिवहन मंत्रालय के निर्देश पर बिहार सरकार का नगर विकास विभाग इस परियोजना को लेकर सक्रिय हो गया है। विभाग की संयुक्त सचिव अभिलाषा शर्मा ने पटना नगर निगम, हाजीपुर नगर परिषद और सोनपुर नगर पंचायत के अधिकारियों को पत्र भेजकर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

किन घाटों की होगी जांच
कोनहाराघाट, चेचर घाट, सोनपुर कालीघाट और पानापुर घाट की मौजूदा स्थिति का सर्वे कराया जाएगा। रिपोर्ट में इन घाटों से चलने वाली नावों की संख्या, संभावित यात्रियों का अनुमान और संपर्क मार्गों की वास्तविक स्थिति शामिल होगी।

लोगों को क्या होगा फायदा
अधिकारियों का मानना है कि पटना-हाजीपुर-सोनपुर के बीच जल परिवहन सेवा शुरू होने से यात्रियों को आसान और सस्ता सफर मिलेगा। साथ ही यात्रा समय की बचत होगी और सड़क यातायात पर दबाव घटने के साथ पर्यावरण प्रदूषण में भी कमी आएगी।

Share This Article