गया जी: बिहार सरकार के राजस्व मंत्री संजय सरावगी गया पहुंचे. जहा वे मुख्यमंत्री द्वारा विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह में आयोजित पूजा अर्चना कार्यक्रम में शामिल हुए.
इस दौरान पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता का अपमान किया गया है, उसका बदला हमलोग चुन-चुन कर लेंगे. चाहे वह ईवीएम से बदला लेने की बात हो या किसी और तरीके से. जिस धरती पर प्रधानमंत्री की माता जो कि अब इस दुनिया में नहीं है, उनका अपमान किया गया है, मैं वहां से विधायक हूं और बिहार की जनता इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगी. इसी को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक महिला गठबंधन के द्वारा आक्रोश मार्च का भी आयोजन किया गया है. यानी कि लोग यह बता रहे हैं कि बिहार की महिलाएं और लोग इस घटना को बर्दाश्त नहीं करेंगे. मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि जब जहां, जिसे मौका मिलेगा राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को हमलोग चुन चुन कर जवाब देंगे.