बिहार के 10 जिलों मैं तपती गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी। मौसम में बदलाव के साथ पछुवा हवा की चलने की संभावना है साथ ही 10 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किए गए।किसानों के लिए ये बुरी खबर हो सकती है।जिनकी गेहूं की फसल अबतक खेतों में ही लगे हुए हैं। मौसम विभाग ने किसानों से गेहूं की फसल की कटनी कर गेहूं अपने घरों में नही रखने को कह दिया है। नहीं तो उन्हें काफी पछताना पड़ेगा।
9 और 10 अप्रैल को भी बुंदाबुंदी होने के आसार है। यह बुंदाबुंदी सूबे के सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण समेत कुल 10 जिलों में होने की संभावना व्यक्त की गई है।