बिहार में अब मौसम में बदलाव साफ दिखने लगा है। राज्यभर में बरसात का सिलसिला पूरी तरह थम गया है और वातावरण में हल्की ठंडक महसूस की जा रही है। खासकर गांवों और नदी किनारे के इलाकों में सुबहें अब कोहरे की हल्की चादर और ठंडी हवाओं के साथ शुरू हो रही हैं। लोग सुबह-सुबह सिहरन महसूस कर रहे हैं, जबकि दोपहर में निकलती धूप मौसम को सुहावना बना रही है।मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक यानी 15 अक्टूबर तक बिहार में बारिश की कोई संभावना नहीं है। सभी जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा और धीरे-धीरे गुलाबी ठंड का असर बढ़ेगा।
हालांकि, सुपौल और किशनगंज में आज बहुत हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है, लेकिन बाकी जिलों में आसमान साफ रहेगा।विशेषज्ञों का कहना है कि अब बिहार से दक्षिण-पश्चिम मानसून की विदाई लगभग तय है। मानसून कमजोर पड़ चुका है और उत्तर-पश्चिम से आने वाली शुष्क हवाएं अब सक्रिय हो गई हैं, जिससे सुबह और शाम के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। आने वाले दिनों में रातें और ठंडी महसूस होंगी। मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि 10 से 15 अक्टूबर के बीच बिहार से मानसून की औपचारिक विदाई हो जाएगी, जिसके बाद राज्य में पूरी तरह शुष्क और सुहावना मौसम बना रहेगा।