बिहार में मौसम का मिजाज बदला, 21 जिलों में बारिश और तेज हवा की चेतावनी

Patna Desk

पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने जानकारी दी है कि बिहार के कई हिस्सों में 15 और 16 अप्रैल को तेज बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कुछ क्षेत्रों में हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है। बारिश के चलते दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।इन जिलों में रहेगा मौसम का असरमौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, मधेपुरा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई और खगड़िया जैसे जिलों में आंधी, बारिश, बिजली चमकने और गरज के साथ वर्षा की आशंका जताई गई है।

इन इलाकों में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है।प्राकृतिक आपदा ने ली कई जानेंराज्य में बीते कुछ दिनों से मौसम की मार लगातार जारी है। गुरुवार को आई तेज आंधी और बारिश के कारण कई इलाकों में पेड़ और दीवारें गिरने की घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें 61 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, बुधवार को वज्रपात की वजह से 19 लोगों की जान चली गई थी।इस आपदा से फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है और करोड़ों रुपये की आर्थिक क्षति का अनुमान है। नालंदा जिला सबसे ज्यादा प्रभावित रहा, जहां 22 लोगों की जान गई। मानपुर थाना क्षेत्र के नगवां गांव में एक मंदिर पर पेड़ गिरने की वजह से 6 लोगों की मौत एक ही हादसे में हो गई।

Share This Article