त्योहारों के बीच बदलेगा मौसम का मिजाज, बिहार में 25 अक्टूबर से बारिश के आसार

Jyoti Sinha

बिहार का मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। त्योहारों के बीच बारिश की संभावना जताई जा रही है, जिससे उत्सव का माहौल कुछ प्रभावित हो सकता है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि 25 अक्टूबर, यानी नहाय-खाय के दिन से ही आसमान में बादल छाने और हल्की बारिश शुरू होने की संभावना है।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, राज्य में अगले तीन से चार दिनों तक रुक-रुक कर वर्षा हो सकती है। छठ पर्व के दौरान लाखों श्रद्धालु गंगा, तालाब और अन्य जलाशयों के किनारे सूर्य उपासना के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में बारिश की स्थिति में घाटों पर फिसलन, जलभराव और व्यवस्थागत दिक्कतें बढ़ सकती हैं।

मौसम बदलने की वजह

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बनने वाले निम्न दबाव क्षेत्र के प्रभाव से बिहार के कई जिलों में 25 से 28 अक्टूबर के बीच हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान तापमान में गिरावट भी दर्ज की जाएगी।
राज्य में आंशिक बादल छाए रहने के साथ हल्की हवाएं चलने की संभावना है। अधिकतम तापमान 32 से 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।

25 अक्टूबर को नवादा, जमुई, बांका और भागलपुर में हल्की बारिश हो सकती है, जबकि अन्य जिलों में हल्की उमस और धुंध बनी रहेगी।
26 से 28 अक्टूबर के बीच खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, बांका और जमुई में रुक-रुक कर बारिश या बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है। सुबह के समय फुहारें और दिन में बादल छाए रह सकते हैं।

मौसम विभाग ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे घाटों पर सतर्क रहें और मौसम की ताजा जानकारी पर नजर बनाए रखें, ताकि छठ पर्व के दौरान किसी तरह की परेशानी से बचा जा सके।

Share This Article