NEWSPR डेस्क। रायपुर दिल्ली के एयरोसिटी के एक होटल में छात्रा से दुष्कर्म का प्रयास किया गया। आरोपी पीड़िता का दोस्त है। वह रायपुर एनआईटी में असिस्टेंट प्रोफेसर है। घटना 31 अक्टूबर की रात की है, जब छात्रा आरोपी असिस्टेंट प्रोफेसर से मिलने पहुंची थी। छात्र ने अपने बचाव में प्रोफेसर को लैपटॉप फेंककर मारा है। साथ ही उसके शरीर के कई हिस्सों पर दांत काटकर जख्मी किया है। छात्रा ने जब विरोध शुरू किया तो आरोपी भागकर एयरपोर्ट के लिए निकला। वहीं, छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। अब एफआईआर की कॉपी सामने आ गई है।
आरोपी 32 वर्षीय मयंक छत्तीसगढ़ में कार्यरत है, यहां एनआईटी में असिस्टेंट प्रोफेसर है। मंगलवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार कुछ वर्ष पहले छात्रा हमीदपुर एनआईटी से पढ़ाई कर रही थी। वहां मयंक सीनियर था। कुछ दिन पहले मयंक दिल्ली आया था। उसने होटल में कमरा लिया और छात्रा को भी ले गया। पीड़ित छात्रा ने बताया कि होटल में मयंक ने छेड़छाड़ शुरू कर दी। उसने जबरन शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया।
पीड़िता की एफआईआर के मुताबिक वह मयंक टेंगुरिया को 2014 से जानती है। उससे पहली मुलाकात कॉलेज में हुई थी। पीड़िता ने कहा कि वह मेरा दोस्त और प्रोफेशनल मेंटर है। हमलोग साल में एक बार दिवाली के मौके पर अक्सर मिलते थे। वह एनआईटी रायपुर में असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर कार्यरत है। वह रायपुर में रहता है और आगरा का रहने वाला है। रायपुर लौटते वक्त उसने खाने पर मिलने का फैसला किया था। इसके बाद हमलोग एरोसिटी होटल पहुंचे। वह शराब पीने लगा, उसे पता था कि मैं ज्यादा नहीं पीती हूं।
अपनी शिकायत में पीड़िता ने कहा है कि इस दौरान मैं कई बार वॉशरूम गई और रात 12 से साढ़े बारह बजे के बीच सो गई। उसने कहा कि रात तीन बजे के करीब मेरी नींद खुली तो मैं असहज महसूस की। इसके बाद मैंने देखा कि मयंक मेरे ऊपर था। मेरे कपड़े खुले थे और मेरे साथ वह गलत कर रहा था। मैंने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन वह नहीं रुका। मैं उससे बचने के लिए हर कोशिश शुरू कर दी। इसके बाद सुबह चार बजकर चार मिनट पर मैंने पुलिस को कॉल किया। पीड़िता 26 साल की है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस के सीनियर अधिकारी भी वहां पहुंचे। इस दौरान पीड़िता का मेडिकल करवाया गया है।