NEWSPR डेस्क। बेगूसराय जिले में दो किडनैपिंग कांड को अंजाम दिया गया। दोनों कांडों में अगवा किए गए लोगों का मर्डर कर लाश को फेंक दिया गया। इन सनसनीखेज कांडों के बाद पूरे जिले में सनसनी फैल गई। पहली घटना एफसीआई थाना क्षेत्र के बिहट गुरदासपुर टोला की है, जहां 24 दिसंबर की रात से अपहृत राहुल कुमार का शव एक तालाब से बरामद किया गया है। दूसरा मामला इतना भयानक है जिसके बारे में जान कर आप कांप जाएंगे।
एफसीआई थाना क्षेत्र के बिहट गुरदासपुर टोला निवासी गोरेलाल सिंह का 24 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार 24 दिसंबर की शाम घर से खेत के लिए निकला था। लेकिन उसके बाद वह वापस नहीं लौटा। परिजनों ने 25 दिसंबर को अपहरण करने की आशंका जताते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई और राहुल के दोस्त साकेत कुमार पर आशंका जताई। इसके बाद पुलिस ने साकेत कुमार को हिरासत में लिया और उससे कड़ी पूछताछ की।
इसके बाद साकेत की निशानदेही पर खेमकरण टोला के पास रेलवे लाइन किनारे एक तालाब से उसका शव बरामद किया गया है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है और आगे की कानून कार्रवाई में जुट गई है। बताया जाता है कि पैसे के लेनदेन में दोस्तों ने ही राहुल की हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया था। एसपी मनीष ने बताया कि एफसीआई थाना क्षेत्र के बीहट में युवक की हत्या मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
11 दिन से लापता बच्चे की लाश मिली खेत में
दूसरी घटना बीरपुर थाना क्षेत्र के सरौंजा गांव की है जहां 16 दिसंबर से लापता 12 वर्षीय भोला कुमार का शव बरामद किया गया। बताया जा रहा है कि सरौंजा गांव निवासी राजा रजक का 12 साल का बेटा भोला कुमार 16 दिसंबर की शाम से लापता था। लगातार उसकी खोज भी की जा रही थी। परिजनों ने बीरपुर थाना में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी, पुलिस भी लगातार जांच पड़ताल कर रही थी लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चल रहा था।