महज आठ घण्टे के अंदर लूट मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन बीते सोमवार के दिन पटना के परसा थाना अंतर्गत दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के पास बाइक सवार 3 अपराधियों के द्वारा पैदल जा रहे एक युवक से हथियार के बल पर 2000 रुपया और मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया था। वही महज आठ घण्टे में ओटन पुलिस ने इस मामले का उदभेदन किया है।घटना में शामिल तीन अपराधियों को गौरीचक थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। वहीं इनकी निशानदेही पर अपराधियों को हथियार मुहैया कराने वाले एक और अपराधी को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए अपराधियों में अभिषेक कुमार, राजू कुमार एवं अभिषेक कुमार गौरीचक के रहने वाले शामिल है। वही इन तीनों के निशानदेही पर इन लोगों को हथियार मुहैया करवाने वाले युवक नीतीश कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किया गया दो मोबाइल फोन, एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस के साथ एक मोटरसाइकिल को भी बरामद किया है। वही इस मामले की जानकारी देते हुए पूर्वी एसपी के रामदास ने बताया कि लगातार अपराधियों पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस के द्वारा कार्रवाई की जा रही है, और इसी क्रम में लूट की घटना को अंजाम दे फरार हुए अपराधियों को पटना के गौरीचक थाना अंतर्गत से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से घटना में इस्तेमाल हुआ दो मोबाइल फोन एक मोटरसाइकिल एक कट्टा और एक जिंदा कारतूस को बरामद किया गया है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए अपराधियों को न्याय का भी रक्षा में जेल भेजने की कवायत में जुट गई है.