भागलपुर में गन पॉइंट पर महिला रेप का मामला, अब तक नहीं हुई गिरफ्तारी, आक्रोशित लोगों ने निकाला प्रतिरोध मार्च, पीड़ित महिला के पति बोले- आरोपियों को फांसी दो

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर में बीते दिनों गन पॉइंट पर महिला से रेप की घटना हुई थी। जिसे लेकर अभी भी पुलिस खाली हाथ हैं। पुलिस ने इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं की है। वहीं गिरफ्तारी नहीं होने पर पर्वती समाज ने एक जुट होकर प्रतिरोध मार्च निकाला। प्रतिरोध मार्च पर्वती काली मंदिर से परबत्ति चौक तक निकाली गई ।समाज के लोगो की मांग है आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हो। अगर जल्द गिरफ्तार नही किया गया तो वह धरना प्रदर्शन करेंगे।

बता दें कि अपराधियों ने गन पॉइंट पर महिला से रेप किया था और नग्न हालत में ही उस महिला को छोड़ दिया था। वहीं महिला किसी तरह जान बचाकर भागी थी । इस घटना से पूरे समाज में काफी आक्रोश दिख रहा है, समाज के लोग आज धरना प्रदर्शन पर उतारू हो गए हैं, उनका कहना है दुष्कर्मी को सजा मिले,। वहीं समाज सेविका रेनू सिंह ने कहा अगर दो दिनों में अपराधी नहीं पकड़ाया तो हम लोगों का प्रदर्शन प्रशासन के खिलाफ और उग्र हो जाएगा।

वहीं पीड़िता के पति का कहना है अपराधी को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और उसे फांसी की सजा दी जाए जिससे समाज में ऐसी घटना फिर से ना घटित हो। इस प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष रोड पर तख्ती लिए, नारेबाजी करते भागलपुर प्रशासन के खिलाफ आवाज उठाते दिखे, उनका कहना है प्रशासन पूर्णरूपेण सोई हुई है। अभी तक अपराधी को पकड़ा नहीं गया है, इस अपराधी को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और ऐसी सजा दी जाए कि वह कभी ऐसा करने के लिए सोचे भी नहीं, साथ ही साथ और भी जो गलत निगाह रखने वाले लोग हैं उसे भी सबक मिले।

श्यामानंद सिंह भागलपुर संवाददाता

Share This Article